Friday, August 29, 2025

मिशन शक्ति के अर्न्तगत राजकीय बालिका इन्टर कालेज जfक्खनी में छात्राओ को जागरुक करते हुए निबन्ध प्रतियोगिता कराया गया

मिशन शक्ति के अर्न्तगत राजकीय बालिका इन्टर कालेज जfक्खनी में छात्राओ को जागरुक करते हुए निबन्ध प्रतियोगिता कराया गया

रोहनिया-राजकीय बालिका इन्टर कालेज जfक्खनी में मिशन शक्ति के अर्न्तगत “महिला सशक्तिकरण बिना स्वावालंबन के सम्भव नही है”विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी तथा जनजागरूगता के अर्न्तगत छात्राओ द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता कराते हुए उन्हे हेल्प लाइन नम्बर के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।छात्राओ द्वारा रैली भी निकाली गयी ।
इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती विद्यावती देबी एवं रीता देबी,रति कुमारी सरिता,आशा,दीपिका खरवार,अनामिका सिंह आदि शिक्षिकाये उपस्थित थी।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir