Friday, August 29, 2025

मजदूर किसान बिरोधी है भाजपा सरकार-सुषमा मौर्या

मजदूर किसान बिरोधी है भाजपा सरकार-सुषमा मौर्या

सोनभद्र – जन अधिकार पार्टी के के मण्डल अध्यक्ष एवं विधानसभा राबर्ट्सगंज के प्रभारी भागीरथी सिंह मौर्य की अगुवाई में जन अधिकार पार्टी के चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत विधानसभा राबर्ट्सगंज के ग्राम अईलकर जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्या जी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से मजदूर किसान विरोधी है । भाजपा दुनिया की सबसे बङी झूठ बोलने वाली पार्टी है भाजपा झूठ बोलकर लोगो को गुमराह कर सत्ता हथियाने का काम किया है भाजपा को लोगो ने अच्छे दिनों के नाम पर सत्तासीन करने का काम किया है परन्तु मजदूरों किसानों के 74 साल में इतने बुरे दिन कभी नही आई थी ।
जन अधिकार पार्टी चाहती है कि काले कृषि विल को वापस किया जाए क्योकि काले कृषि विल से किसान लाचार एवं गुलाम बन जाएगा जिससे किसान दो जून की रोटी के लिए मुहताज हो जाएगा ।जन अधिकार पार्टी चाहती है कि सरकार तीनों काले कृषि विल को तत्काल वापस करे , पराली के कानून को वापस किया करे , नए बिजली के कानून को वापस करे , देश मे एक समान शिक्षा लागू करे , जिस जाती की जितनी संख्या है उस जाती को हर क्षेत्रो में उनकी संख्या के अनुपात में नौकरी , रोजगार ठीकेदारी सहित जीवन के हर क्षेत्रो में हिस्सेदारी दिया जाए ।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य , जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य , जिला महासचिव रविरंजन शाक्य , महिला प्रकोष्ठ की मण्डल अध्यक्ष किरण कुशवाहा , विधानसभा अध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह , दिलीप सिंह , दएवेंद्र मौर्य , नागेश्वर सिंह , लक्ष्मण सिंह , बंशीलाल, लाल प्रताप सिंह , रामअशीष पासवान , सहित सैकङो लोग मौजूद रहे ।

UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir