Friday, August 29, 2025

इस तरह से Atm बदल कर निकालते थे लोगो के Acount से रुपये

थाना सिंधोरा पुलिस ने एटीम बदल कर पैसे निकालने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से 22 एटीएम कार्ड, एक तमंचा, एक कारतूस व मोटर साइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान, क्षेत्राधिकारी पिण्डरा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 29.09.2021 को रात्रि में प्रभारी निरीक्षक सिंधोरा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ अवांछनीय तत्व जो यूनियन बैक ATM के पास मौजूद है जो ATM बदल कर पैसे निकाल लेते है। त्वरित कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और दो व्यक्ति मौके से भीड़ का फायदा उठाकर भाग गये । पूछताछ पर पहले नें अपना नाम शुभम वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी लसड़ा खुर्द थाना बरदह, आजमगढ़ बताया तथा दूसरे ने सूरज राजभर पुत्र बाल किसुन राजभर निवासी सुरहन थाना दीदारगंज, आजमगढ़ बताया । तलाशी ली गयी तो शुभम के पास एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा दोनो के पास से कुल 22 अदद ATM कार्ड व 7000 रुपये बरामद हुए ।
पूछताछ विवरण
दोनो अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम कुल चार लोग है जो भागे है उसमे एक व्यक्ति का नाम राकेश कुमार राजभर पुत्र लालता राजभर निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ है तथा दूसरे व्यक्ति का नाम पता नही मालूम नहीं है हम लोग लोगो के ATM बदलकर छल से पिन जानकर लोगों का पैसा निकाल लेते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. शुभम वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी लसड़ा खुर्द, थाना बरदह, आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष ।
2. सूरज राजभर पुत्र बाल किसुन राजभर निवासी सुरहन, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष ।
*फरार अभियुक्त का विवरण*
1. राकेश कुमार राजभर पुत्र लालता राजभर निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
2. अज्ञात
बरामद सम्पत्ति का विवरण
22 अदद ATM कार्ड, एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 7000/- रू नगद तथा एक अदद मोटर साइकिल ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
उ0नि0 डा0 सत्येन्द्र कुमार, हे0का0 भृगुनाथ सिंह, हे0का0 माधवानन्द सिंह, का0 विनीत सिंह, का0 आनन्द सिहं, का0 धर्मेन्द्र यादव, थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी (ग्रामीण)।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir