Friday, August 29, 2025

बढे़ रसोई गैस के दाम को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बढे़ रसोई गैस के दाम को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र

भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस का दाम 15 रुपये फिर बढ़ाएं जाने पर. आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने हाथ मे सिलेंडर लेकर रावस्ट्सगंज पन्नुगंज रोड निकट बिजय गढ टाकीज केंद्र सरकार के विरोध मे प्रदर्शन किया नेतृत्व कर रहे सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले जनता से वादा किया था की अच्छे दिन लाकर जनता कों सबसे पहले महंगाई से निजात दिलाने का काम किया जाऐगा और देश प्रदेश की जनता कों गुमराह कर वोट लिया गया लेकिन जैसे ही देश प्रदेश मे भाजपा सरकार बनी. इसके बाद भाजपा अपना किया हुवा वादा भूल गयी और 4कदम आगे बढ़कर पूंजीपतियों के इसारे पर महंगाई का ऐसा मार जनता पर लादा की. आमजनमानस महंगाई से परेशान हो चुकी है. दवा से लेकर. कापी किताब. पेट्रोल डीजल. तक महंगा हो गया. पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गयी है. छात्र नौजवान. परेशान है. यूवजन सभा के जिला सचिव जुनैद.अंसारी. मुन्ना कुशवाहा ने कहा की भाजपा सरकार मे पेट्रोल. डीजल. रसोई गैस. दवा. पढा़ई सब महंगा हो गया. इस मौके पर. हीरा सोनकर. गोपाल गुप्ता. हिफाजत अली. निजाम. मोती कोल. राहुल पटेल. हैदर अहमद. संतोष मोदन बाल. विजय गुप्त. सोनू यादव. रहे

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir