Friday, August 29, 2025

अनपरा: पुलिस ने दो बैटरी चोर को किया गिरफ्तार भेजा जेल

_सोनभद्र-विशाल जायसवाल ( सिटी चीफ)अनपरा थाना अंतर्गत रेनुसागर पुलिस चौकी प्रभारी वंशनारायण राय ने दो नफर अभियुक्त को दो बैटरी व एक-एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा चोरी एवं तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय के निर्देश में चौकी प्रभारी रेनुसागर वंशनारायण राय क्षेत्र में भ्रमण पर थे

।इसी बीच मुखबिर जरिये से सूचना मिली की कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र रामविलाश निवासी मिर्चाधुरी उम्र २१वर्ष थाना अनपरा व अरविंद कुमार जायसवाल पुत्र राजाराम जायसवाल उम्र२०वर्ष निवासी उपरोक्त सूचना पर प्रभारी चौकी अपने मय हमराह का0 विशम्भर राय, का0 श्रवण प्रजापति, का0वगेदन राम द्वारा झूलन टाली रेनुसागर के पास से अभियुक्तों को धर दबोचा पकड़ कर तलाशी लिया गया तो अभियुक्तों के कब्जे से दो बैटरी व एक-एक नाजायज चाकू बरामद कर स्थानीय थाना में अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर भेजा सलाखों के पीछे।उक्त अभियुक्त खड़ी ट्रकों से बैटरी चोरी किया करते थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir