-
वाराणासी : जन्म दिवस तो आप लोग बहुत लोगों का देखे होंगे लेकिन वाराणसी के ऐडे के रहने वाले आशीष जायसवाल के जन्मदिवस पर आज फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम लिंकडइन जैसे तमाम सोशल साइट पर इस समय सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट चल रहा है जो इस समय ट्रेंडिंग में हो गया है आशीष जायसवाल हिंदू युवा वाहिनी के सदर तहसील संगठन महामंत्री मूल रूप से वाराणसी ऐडे के निवासी हैं और हिंदू युवा वाहिनी के वाराणसी प्रभारी अमृत सिंह भोला जी के भी बहुत करीबी माने जाते हैं अमृत सिंह भोला जी ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से उनको बधाई दिया और बाबा विश्वनाथ की कृपा सदा बनी रहे ऐसी उन्होंने कामना की.