आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गोद लिए गांव आदर्श सांसद ग्राम नागेपुर के पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा काशी क्षेत्र
के महामंत्री श्री प्रेम शंकर पाठक जी, मंत्री श्री प्रितम शुक्ला जी, जंसा मंडल के महामंत्री श्री डॉ रमेश सिंह जी के नेतृत्व में जंसा मंडल किसान मोर्चा के प्रभारी श्री रवि सिंह जी, अध्यक्ष श्री बैजनाथ मौर्य जी, उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार जी, श्री मुकेश मौर्य जी, महामंत्री श्री ज्ञान चंद्र गुप्ता जी, मंत्री श्री दिनेश श्रीवास्तव जी, श्री त्रिनाथ मिश्रा जी, श्री आनंद प्रताप सिंह जी, मिडिया प्रमुख श्री सुरज कुमार वर्मा जी, सदस्य श्री वकील गुप्ता जी, एवं गांव
oके कुछ माननीय लोग श्री शिवमूरत मौर्य जी, श्री हरिहर मौर्य जी, श्री बच्चा लाल यादव जी, श्री अजय कुमार पटेल जी, श्री तुफानी पटेल जी, श्री शम्भु पटेल जी, श्री मति सहदेई देवी, श्री शिवलाल भारती जी, श्री तपेदार राजभर जी, श्री बेचू राजभर जी और साथ में आयेलोगो को भी सम्मानित किया गयाऔर किसानो को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं की जानकारी दी गई।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट