Friday, August 29, 2025

थाना सिकरारा पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मुकदमें का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

*थाना सिकरारा पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मुकदमें का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*

ब्यूरो- नीरज कुमार जौनपुर

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के मार्गदर्शन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर व थानाध्यक्ष के कुशल निर्देशन में उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह  मय हमराह  के थाना हाजा से प्रस्थान होकर विनावर देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वाँछित अपराधी व संदिग्ध चेकिग व्यक्ति / वाहन करते हुए गिरफ्तारशुदा 01 नफर अभियुक्त मोहित मिश्रा पुत्र स्व0 लालमणि उम्र 45 वर्ष निवासी मुकुन्दीपुर थाना सिकरारा जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 244/21 धारा 308 भादवि0  से सम्बन्धित उपरोक्त अभियुक्त के घर पर दबिश दी गयी तो घर पर मौजूद मिले । नाम पता तस्दीक होने पर गिरफ्तारी का कारण बताकर दिनांक 13.10.2021 समय 14.05 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को  न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. मोहित मिश्रा पुत्र स्व0 लालमणि निवासी मुकुन्दीपुर थाना सिकरारा जौनपुर
सम्बन्धित अभियोग- :
1. मु0अ0सं0- 244/21 धारा 308 भादवि थाना सिकरारा जौनपुर।

बरामदगी –
1.  एक फावड़ा
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम के सदस्य –
1.उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी भीलमपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
2. हे0का0 नमोनरायण तिवारी चौकी भीलमपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
4.हे0का0 चन्द्रश्वेर सिंह चौकी भीलमपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir