आदर्श प्रेम रामलीला नाट्य कला समिति द्वारा राममनावन की लीला का मंचन
-ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि और क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा बिपिन तिवारी ने संयुक्त रूप से उतारी भगवान की आरती
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
आदर्श प्रेम रामलीला नाट्य कला समिति मदैनिया द्वारा राममनावन मुनिगड़ मिलन सुर्पणखा नाशिका भंग तक की लीला दिखाई वही मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार कोल ने फिल्ड को छाया देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि इश्वर की कृपा रही तो अगले वर्ष लोग यहा छाया में बैठेंगे समिति ने मुख्य अतिथियों का बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया मुख्य रूप से उपेन्द्र नाथ तिवारी, ब्रहमानंद तिवारी, गजेंद्र नाथ शुक्ल, रामसजीवन तिवारी, इन्द्रजीत शुक्ल, अंजनी तिवारी, समेत सभी पदाधिकारी व पात्र बन्धु उपस्थित रहे!वही बिपिन तिवारी ने रामलीला समिति को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया!