Friday, August 29, 2025

एसएसबी ग्रुप देगा सरकारी कर्मचारियों को दिपाली तोहफ़ा, काशी में घर पाने की चाहत होगीं पूरी

*एसएसबी ग्रुप देगा सरकारी कर्मचारियों को दिपाली तोहफ़ा, काशी में घर पाने की चाहत होगीं पूरी*

⚡वाराणसी। घर खरीदना या बनाना हर किसी का सपना होता है। अब सरकारी कर्मचारियों के लिए अपने घर का सपना पूरा करना आसान हो गया है। इन सपनों को प्रदेश की जानी-मानी व दुनिया में अपना नाम बना चुकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की रियल एस्टेट कम्पनी श्रीसाईं बाबा इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (एसएसबी ग्रुप) कर रहीं हैं। एसएसबी ग्रुप इन सभी चीजों का खास ख्याल रखते हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहतर घरों का निर्माण किया है। कंपनी का ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट श्री साईं सिटी जल्द लांच होने जा रहा है। इस दिपाली पर सरकारी कर्मचारियों को एसएसबी ग्रुप अलग अंदाज में तोहफ़ा देकर उनकी खुशियों को दोगुना कर रहा है। जहां बेहतर लाइफ के साथ बेहतर लाइफस्टाइल का अनुभव मिलेगा।

*संरचनाओं के सौंदर्य, निर्माण की गुणवत्ता से ऊपर ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देते आज वर्षों से स्थापित है : रामगोपाल सिंह*
⚡एसएसबी ग्रुप कंपनी के डायरेक्टर रामगोपाल सिंह ने कहा कि हमारे यहां कम बजट से लेकर ज्यादा बजत तक फ्लैट बिकता। एक तरह से देखा जाये तो हमारी देखे हुए सपने को पूरा करती है। उन्होंने कहा एसएसबी ग्रुप लोगों के जीवन को पुनर्परिभाषित करने की दृष्टि से बनाया गया है, जो उन्हें व्यावसायिक व आवासीय इमारतों का एक नया अनुभव प्रदान करता है। एसएसबी ग्राहक सेवा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देता है। रामगोपाल सिंह ने कहा कि हम हमेशा से आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हैं। मेरा मानना है कि देश के विकास के लिए हमें आम लोगों के जीवन में बड़े सुधारों पर ध्यान देनें की जरूरत है। उनके जीवन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए जरूरी है उन्हें अच्छे और सुख सुविधाओं से सुसज्जित घर उपलब्ध कराना। हम संरचनाओं के सौंदर्य, निर्माण की गुणवत्ता और इन सब से ऊपर ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए वर्षो से काम कर रहे हैं।

*परियोजनाओं के अधिग्रहण एवं स्वीकृति, निर्माण विकास एवं गुणवत्ता की हैं मेरी जिम्मेदारी : जितेंद्र सिंह*
⚡एसएसबी ग्रुप की परियोजनाओं के अधिग्रहण एवं स्वीकृति, निर्माण विकास एवं गुणवत्ता की जिम्मेदारी बखूबी संभालने वाले डायरेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कंपनी के अच्छे कार्यों से दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा साईं गांव को पूरी तरह बिक्री कर अब साईं सिटी पर कार्य जोरों पर चल रहा है। 387 फ्लैट की एक बड़ी परियोजना है। एयरपोर्ट रोड की 14 मंजिला बिल्डिंग बहुत ही खुबसूरत है, जो अब एसएसबी ग्रुप द्वारा पुरा कर ग्राहको को पसंद के लिए तैयार होता है दिख रहा है। साईं गांव 2022 तक ग्राहको को सौप दिया जायेगा। जितेंद्र सिंह ने कहा मैं ग्राहकों की आवश्यकताओं को बखूबी समझता हूं। इसी के कारण एसएसबी समूह की परियोजनाओं से ग्राहक अत्यंत नजर आते हैं।

*अन्य सुविधाएं*
© साथ ही सरकारी कर्मचारियों को बेसिक मूल्यों पर 10 प्रतिशत की छूट।
© एसएसबी में योजनाबद्ध घरों की व्यवस्था।
© एसएसबी का मिशन आपके घर खरीदने के विजन पर है।
© एसएसबी आपके घर का सपना करेगा पूरा।
© एसएसबी के कैंपस में रिलेक्स व फिट रखेगा एम्यूजमेंट पार्क।
© एसएसबी 464 फ्लैट्स का किया निर्माण।
© रिसॉर्ट में 5 स्टार सुविधाओं का मिलेगा आनंद।
© रूफ टॉप स्विमिंग पूल एंड गार्डन
⚡क्लाउन टाइम्स “ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir