Friday, August 29, 2025

बीजपुर क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा पंडालों में कन्या पूजन के बाद भब्य भण्डारे का आयोजन*

*बीजपुर क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा पंडालों में कन्या पूजन के बाद भब्य भण्डारे का आयोजन*

 

बीजपुर /सोनभद्र क्षेत्र के बीजपुर पुनर्वास प्रथम स्थित दुदहिया मंदिर,बीजपुर बाजार,नेमना,जरहा,सेवकाडाड़,बकरिहवा सहित क्षेत्र के समस्त पूजा दुर्गा पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र के अवसर पर नव दिवसीय पूजा पाठ, हवन के उपरांत गुरुवार को कन्या पूजन के बाद भब्य भण्डारे का आयोजन किया गया। दुदहिया मंदिर और बीजपुर बाजार स्थित भंडारे के साथ भजन कीर्तन भी आयोजन था जिसमे भक्तगण भक्ति में सराबोर हो गए।
इस अवसर पर माँ आदिशक्ति जागरण ग्रुप के द्वारा भजन कीर्तन के अलावा झांकी का भी आयोजन किया गया। दोपहर से शुरू हो कर शाम तक चले भण्डारे में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने पहुँच कर श्रद्धा के साथ मातारानी को शीश नवाए तथा महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं, बच्चो सहित पुरुष भक्तों ने पूजा और भण्डारे में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थिति विशिष्ट लोगों में नाथीराम मंगला, अनिल सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता, मेहता,प्रकाशचन्द अग्रहरि, विकास मंगला,संदीप गुप्ता,शिवधारी गुप्ता, अनिल त्रिपाठी, उपेन्द्र प्रताप सिंह, परशुराम पाल, विनोद गर्ग,रविन्द्र गुप्ता , प्रेमचंद गुप्ता, मुन्ना प्रसाद सहित इलाके के सौकड़ों लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir