भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा किसानों के बीच लगाया गया किसान चौपाल
।
जक्खिनी ।
राजातालाब मंडल में किसान चौपाल में किसानों के बीच मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री शेखर सिंह जी ने भाजपा सरकार ने किसानों के बारे में ही सोच रही है जो सोच रही है वह सोच भाजपा सरकार की ही देन है विशिष्ट अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह जी ने बताया कि किसान सम्मान निधि और किसानों के आय दोगनी करने के बारे में सरकार की क्या क्या मुख्य योजनाऐं जानकारी भी दी गई दीऔर संचालन कर रहे प्रेमशंकर पाठक ने बताया कि इरादे नेक काम अनेक योजनाओं के बारे में बताया किसान मोर्चा के मंडल प्रभारी प्रीतम शुक्ला जी धर्मेंद्र पटेल काशीनाथ राजभर राजातालाब मंडल अध्यक्ष श्शिवराम सिंह पटेल प्रतीक कुमार सिंह देवराज पटेल महावीर शिव कुमार सिंह भानु प्रताप सुशील कुमार सिंह लाल बिंद बैजनाथ मौर्य नीरज कुमार सिंह संदीप राजभर हरिशंकर विश्वकर्मा जगदीश प्रसाद मिश्र बच्चन राम बिंद व आदि लोग उपस्थित थे