Friday, August 29, 2025

पांडेपुर चौकी द्वारा गुड वर्क सुबह खोया मोटरसाइकिल 2 घंटे में खोज मालिक को सौंपा गया ।

पांडेपुर चौकी द्वारा गुड वर्क सुबह खोया मोटरसाइकिल 2 घंटे में खोज मालिक को सौंपा गया ।

चौकी इंचार्ज के सहयोग से सचिन परीक्षा में सम्मलित हो पाया।

आज रविवार दिनांक 17 अगस्त 2021 को थाना लालपुर अंतर्गत पांडेपुर सुधाकर महिला डिग्री कॉलेज के सामने से जौनपुर निवासी सचिन कुमार तिवारी परीक्षा देने के लिए सुधाकर महिला कॉलेज में आए हुए थे और गाड़ी सामने खड़ा कर चाय नाश्ते के लिए चले गए जब चाय नाश्ता कर वापस आने पर देखा तो उनकी गाड़ी गायब थी उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी पांडेपुर पर दिया और गाड़ी की डिग्गी में ही उनका समस्त परीक्षा सम्बन्धी कागजात था जो कि गायब था चौकी इंचार्ज पांडेपुर तथा हेड कांस्टेबल बृजेश यादव के द्वारा परीक्षा सचिन को परीक्षा में सम्मिलित करा कर सचिन की मोटरसाइकिल की खोजबीन किया गया। उनकी मोटरसाइकिल मिल गई बाद समाप्त परीक्षा सचिन को उनकी मोटरसाइकिल सौप दिया गया सचिन अपनी गाड़ी लेकर प्रसन्नचित्त भाव से अपने गृह जनपद चले गए और जाते-जाते चौकी इंचार्ज कमलेश वर्मा और हेड कांस्टेबल बृजेश यादव को धन्यवाद दिया।।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir