Friday, August 29, 2025

चाचा ने भतीजे को फावड़ा से प्रहार कर उतारा मौत के घाट

चाचा ने भतीजे को फावड़ा से प्रहार कर उतारा मौत के घाट
सोनभद्र
घोरावल कोतवाली अंतर्गत लक्षिमनपुर पहाड़ी निवासी विनोद कोल की हत्या कर दी गई। प्राप्त सूचना के आधार पर विनोद कोल 30वर्ष पुत्र राधे को लक्षिमन उर्फ वादन पुत्र ठेगू व राधे की पत्नी खगिया ने फावड़ा से प्रहार कर मार डाला। बताते चलें कि उभय पक्ष के बीच तीन दिन पहले गाय को लेकर आपस में वाद विवाद करते हुए आरोप लगाया कि जादू टोना आदि को लेकर कहा सुनी शुरू हुई जो हत्या का रूप धारण कर लिया। मौके पर कोतवाली नीरीक्षक मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir