Friday, August 29, 2025

सांसद का बिडियो वायरल वायरल बिडियो में किसी बिशेष जाति पर अभद्र टिप्पणी,

सांसद का बिडियो वायरल वायरल बिडियो में किसी बिशेष जाति पर अभद्र टिप्पणी,
सोनभद्र,
सांसद का वीडियो वायरल जिसमें जाति बिशेष पर टिप्पणी करते दिखे वायरल वीडियो सांसद के लिए बना फजीहत वीडियो कहां का है कैसे हैं स्पष्ट नहीं हो रहा है सांसद जी अपना दल के रावटसगंज के सांसद है वीडियो पर अभी सांसद जी का कोई बयान नहीं आया है ठाकुर महासभा ने इस वीडियो की और जनप्रतिनिधि सांसद जी की घोर निंदा की है ठाकुर महासभा के विंध्याचल मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल सिंह ने कहा एक सांसद का ऐसा बयान अशोभनीय और निंदनीय है ठाकुर महासभा इसकी घोर निंदा करती है उन्होंने कहा हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेंगे इस बिडियो तमाम तरह की प्रक्रियाएं आ रही है क्या जिस पार्टी से सांसद जी सांसद है क्या वह पार्टी सवर्ण बिरोधी है जब इस सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष अपनादल एस सत्यनारायण पटेल से वार्ता की गयी तो उन्होंने बिडियो को पुराना होने की बात कही!

Up 18 न्यूज़ से चंद मोहन शुक्ला कि रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir