Friday, August 29, 2025

सार्वजनिक श्री रामलीला समिति लहिया (भतसार) कपरफोरवा में प्राचीन रामलीला का हुआ शुभारंभ

*सार्वजनिक श्री रामलीला समिति लहिया (भतसार) कपरफोरवा में प्राचीन रामलीला का हुआ शुभारंभ*

*ब्यासगण और पात्रगण अपने भावपूर्ण अभिनय से सभी दर्शको को किया भाव विभोर*

 

*वाराणसी/जंसा*
स्थानीय क्षेत्र जंसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भतसार के लहिया गांव में प्राचीन रामलीला समिति का बहुत ही भव्य ढंग से हुआ शुभारंभ। रामलीला मंच का शुभारंभ आराजी लाइन सेक्टर नंबर 4 के सुनील सिंह वर्तमान जिला पंचायत सदस्य और बृजेश कुमार पटेल उर्फ बबलू पटेल ग्राम प्रधान के कर कमलों द्वारा फीता काटकर संचालित किया। रामलीला समिति के प्रबंध निदेशक श्री रविंद्र नारायण सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का संचालन काफी उमंग और उल्लास के साथ किया जाएगा। साथ ही साथ यह भी अवगत हुआ कि इस साल रामलीला समिति का 35 वां वर्ष पूरा होने वाला है। जो कि काफी वर्षो से लगातार चलता आ रहा है। जो कि काफी प्रचलित भी है। इस रामलीला को देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से भी आते हैं। लोगों के द्वारा कोविड-19 के नियमो का पालन भी किया जा रहा है। रामलीला मंच का संचालन कर रहे रविंद्र नारायण सिंह (द ग्रेट बनारस इंग्लिश स्कूल प्रबंधक) व अध्यक्ष नितिल पटेल उपाध्यक्ष संतोष कुमार पटेल धर्मराज पटेल सुशील सिंह नन्हे विनोद पटेल, बंसराज सुनील सिंह वर्तमान जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान बृजेश कुमार पटेल उर्फ बबलू पटेल अन्य सम्मानित लोग के उपस्थिति में हुआ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir