Friday, August 29, 2025

पकौड़ी लाल कोल जहां भी दिख जाएगा लात जूता खाएगा करणी सेना वाराणसी

वाराणसी: आज वाराणसी में भेलूपुर थाना अंतर्गत गुरुधाम चौराहे पर करणी सेना के पदाधिकारियों ने सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल का पुतला फूंका और नारा भी लगाया जिसमें पकौड़ी लाल कोल जहां भी दिख जाएगा लात जूता खाएगा जिसमें मुख्य रूप से करणी सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेक सिंह राठौर दुर्गेश सिंह वाराणसी जिला अध्यक्ष संगठन मंत्री शुभम सिंह जिला मंत्री अमित चौरसिया सिद्धार्थ जयसवाल सूरज सोनी अभिषेक सिंह सिद्धार्थ प्रिंस सिंह सोनू संभव यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

बताते चलें कि लगभग 2 दिन पहले से पकौड़ी लाल कोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज वायरल हो रहा है जिसमें पकौड़ी लाल कोल ने ब्राह्मण और क्षत्रियों को गाली-गलौज अभद्र टिप्पणी की थी जिसके विरोध में स्वर्ण समाज में और करणी सेना के लोगों में बहुत विरोध की भावनाएं जिसके चलते आज करणी सेना ने गुरुधाम चौराहे पर पकौड़ी लाल कोल का पुतला फूंका और नारे लगाए,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir