रामगढ़ में सांसद के खिलाफ हुआ प्रदर्शन,की गई कार्यवाही की मांग
टीम-50 के सामाजिक लड़ाई में आम क्षेत्रीय जनमानस ने किया समर्थन,
रामगढ़ मे पकौड़ी कोल को गिरफ्तार करने संसद सदस्यता समाप्त कर दण्डात्मक कार्यवाही करने को लेकर विरोध हुआ। प्रदर्शन जबतक इनके ऊपर कार्यवाही नही होगी तबतक विरोध प्रदर्शन होगा । क्या भारत मे संविधान नाम की कोई चीज है कि नही एक सांसद जो परोक्ष अपरोक्ष अपराध आतंकवाद को बढावा दिया और आज भी समाज मे आतंकवाद को बढावा देने वाले बोल बोल रहे है स्वयं स्वीकार भी कर रहे है ।अब तक इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के ७५ थानों मे लोगो ने एफआईआर दर्ज करने हेतु ज्ञापन सौंपा है ।इसके बावजूद इनको अबतक गिरफ्तार कर कार्रवाई नही की गयी है जो चिन्ता का विषयहै। क्या सरकार जाति देखकर न्याय करती है । क्या भारत मे समानता अधिकार नही है । उपरोक्त कथन वरिष्ठ समाजसेवी रवि प्रकाश चौबे व कई संभ्रांत लोगों ने कही। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक प्रेमनाथ चौबे, श्रीकांत त्रिपाठी रवि प्रकाश चौबे नीतीश चतुर्वेदी अनुराग पांडेय प्रशान्त मिश्र गिरीश पाण्डेय इत्यादि समाज के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।
सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए सोनभद्र के शिक्षित युवाओं द्वारा टीम 50 के नाम से चलाये जा रहे अभियान का समर्थन किया गया है ।
Up 18 न्यूज़ से चंद मोहन शुक्ला की रिपोर्ट