Friday, August 29, 2025

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न**

**समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न**
** बैठक में सपाइयों ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कमर कसी** आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर की गई l बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया l बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश को लूटने का काम कर रही है l इस सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है l इस सभी चीजों से निजात पाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाना होगा l बैठक में वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने पर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई कि अपने अपने बूथ पर जाकर अधिक से अधिक लोगों का वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का काम करें l बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद दुबे ने कहा कि दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को देश के प्रथम गृह मंत्री /उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं l बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी राम निहोर यादव राम प्यारे सिंह पटेल श्याम बिहारी यादव ओम प्रकाश त्रिपाठी संजय यादव अनिल प्रधान कुमारी मंदाकिनी पांडे सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल कुमारी निधि पांडे विजय शंकर जयसवाल त्रिपुरारी अनवर कुरेशी कृपाशंकर चौहान बाबू लाल यादव बबलू धागर परमेश्वर यादव आमिल बैग प्रदीप कनोजिया कृपाशंकर चौहान ज्युतेष गौतम सूरज मिश्रा मंगल जायसवाल कामरान खान सूरज राजमणि यादव राजेश पटेल गुड्डू चंद्रवंशी प्रमोद यादव लाल व्रत यादव बाबू हाशमी पंकज पटेल जगत पटेल राजेश यादव सूरज चौरसिया मोहन गुप्ता रविंद्र यादव लल्लू भारती महफूज आलम खान पवन पटेल रानी सुनील गौड़ राजेश गौड़ विपिन पासवान पंडित शर्मा पिंटू साहनी उमेश मेहता एमडी ताहिर कमलेश चंद्रवंशी सुरेश पटेल जितेंद्र कॉल राजेश विश्वकर्मा नागेंद्र कॉल दीपक यादव दीनानाथ अग्रवाल सोनू यादव मुस्तफा उमेश मिश्रा संजय अजीत सोनी चंदन शर्मा सुशीला देवी अशोक चौधरी राजीव चंद्रवंशी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे l

Up 18 न्यूज़ से चंद मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir