Friday, August 29, 2025

आज बक्सा थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मंदिर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा(मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह) के द्वारा बैठक किया गया जिसमें उन्होंने अपनी सारी बातें अपने पदाधिकारियों के बीच रखी और निम्न बातों पर विचार और विमर्श किया गया

*जौनपुर/ब्रेकिंग*
*बीजेपी युवा मोर्चा का हुआ गठन*

*रिपोर्ट अंशूमोदनवाल पत्रकार*
आज बक्सा थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मंदिर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा(मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह) के द्वारा बैठक किया गया जिसमें उन्होंने अपनी सारी बातें अपने पदाधिकारियों के बीच रखी और निम्न बातों पर विचार और विमर्श किया गया
जिसमें उपस्थित( *उपाध्यक्ष सुधीर उपाध्याय* ) *(महामंत्री अंकित सिंह* ) ( *मंत्री गोपी गुप्ता)* *(कोषाध्यक्ष अवनीश कुमार निगम* )( *कार्यालय प्रभारी बसन्त गोंड* ) *(सोशल मीडिया प्रभारी अंशु मोदनवाल पत्रकार* ) सदस्य प्रमोद विश्वकर्मा सूरज अग्रहरी हाइपर जाए मुकेश तिवारी सतीश अभिषेक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir