आकांक्षा पांडेय पत्नी राजीव कुमार पांडेय उम्र 27 वर्ष ने कमरे में पंखे से साड़ी बांधकर फाँसी लगाली।
लालपुर थाना अंतर्गत नई बस्ती चमरू बाबा मंदिर के पास आकांक्षा पांडे उम्र 27 साल नामक महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पति राजीव पांडेय अमेजॉन कंपनी बेंगलुरु में नौकरी करते हैं एक हफ्ता पहले ही पति बेंगलुरु के लिए गए हैं आकांक्षा की शादी को 8 वर्ष हुए हैं उसकी एक 7 साल की बच्ची भी है। आकांक्षा के ससुर का यह निजी घर है।ससुर भी बाहर नौकरी करते है।अभी त्यौहार में वह घर आए थे 2:00 बजे के करीब परिवार वालों को इस बात का पता चला की बहू कमरे में फांसी लगा ली है तब परिवार वालों द्वारा 112 नंबर पर फोन कर इस बात की सूचना पुलिस को दिया गया। मौके पर पांडेपुर चौकी इंचार्ज कमलेश वर्मा मौजूद फॉरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टिआ पति-पत्नी विवाद ही समझा जा रहा है।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट