इस दुनिया में नहीं रही विजय बहादुर यादव ( चीफ फार्मासिस्ट CHC शाहगंज) के माताजी
इस दुनिया में नहीं रही विजय बहादुर यादव ( चीफ फार्मासिस्ट CHC शाहगंज) की माताजी
खुटहन जौनपुर
खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैराडीह ग्राम निवासी विजय बहादुर यादव ( चीफ फार्मासिस्ट सीएचसी शाहगंज) की माताजी ( श्रीमती राजदेई देवी पत्नी स्व श्री शिव प्रसाद यादव ) का देहांत आज प्रातः 01/11/2021 सोमवार 8:00 बजे सुबह हो गया जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी कुछ भी हो उनकी कमी बहुत खल रही है उनकी इस असामयिक निधन से पूरा परिवार शोक में है व समस्त ग्राम और क्षेत्र गमगीन है भगवान दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करें