Friday, August 29, 2025

भैया दूज पर जेल में बन्द भाइयो से मिल सकेंगी बहने

भैया दूज पर जेल में बन्द भाइयो से मिल सकेंगी बहने

अवगत कराना है कि इस वर्ष भाई दूज का पर्व दिनांक 6 नवंबर 2021 शनिवार के दिन पड़ रहा है |

शनिवार के दिन कारागार में निरुद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात प्रतिबंधित रहती है किंतु भैया दूज पर्व की महत्ता के दृष्टिगत कारागार मुख्यालय द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का अनुपालन करते हुए दिनांक 6 .11.21 को कारागार में निरुद्ध भाइयों से केवल उनकी बहनों से मुलाकात की व्यवस्था अनुमन्य की गई हैl

इसी तरह जेल में निरुद्ध महिला बंदियों से उनके भाई ही मिल सकेंगे।

*अतः कारागार में निरुद्ध भाइयों की उनकी बहनों से शनिवार की मुलाकात अन्य दिनों की भांति कराई जाएगी*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir