दंडईत बाबा परिसर में टीम-50 की बैठक सम्पन्न,
टीम -50 के सदस्य गांव गांव जाकर सांसद के कथन की जानकारी देकर चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान – सनातनी दीपक पंडित
सोनभद्र,
आज दंडईत बाबा मंदिर परिसर में टीम50 की एक बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुई।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तय हुआ था कि लगभग एक माह पूर्व रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित संसदीय सीट के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने ब्राह्मणों व क्षत्रियों को संबोधित करते हुए जिस असंसदीय भाषा का प्रयोग किया था उस पर चर्चा होनी थी।सोनभद्र जनपद का राबर्ट्सगंज व घोरावल विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण व क्षत्रिय मतदाताओं की संख्या किसी भी चुनाव को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त है।
आज की बैठक में उपस्थित लोगों ने इस पर गहरी चिंता ब्यक्त की कि आखिर ब्राह्मण क्षत्रिय समाज किस रास्ते की ओर उन्मुख है।
बैठक में आज निर्णय लिया गया कि टीम50 तब तक इस आंदोलन को जिंदा रखेंगे जब तक उनके ऊपर संसद के द्वारा कार्यवाही नही होती।इस दौरान निर्णय लिया गया कि टीम50 के लोग गांव गांव पहुंच कर ब्राह्मण व क्षत्रिय समुदाय के बीच सांसद के कृत्यों की जानकारी देंगे और उनके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा।इस दौरान यह भी विचार विमर्श किया गया कि इसमें अपने समुदाय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से कानूनी सलाह लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किया जा सकता है कि नही।कुछ लोगों द्वारा आंदोलन को प्रभावित करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है इस पर टीम50 के सदस्यों के अलावा ब्राह्मण समाज से मौजूद अन्य लोगों ने भी एक स्वर से सहमति जताई कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देकर सिर्फ आंदोलन की गति पर ध्यान दिया जाय।
बैठक की अध्यक्षता टीम50 के सनातनी दीपक पंडित ने किया एवं मुख्य वक्ताओं में आनंद मिश्रा,गिरीश पांडेय,विजय विनीत तिवारी ,राम अनुज धर द्विवेदी,नीतीश चतुर्वेदी रहे।
अनुराग पांडेय(बंटी),संतोष पांडेय,अनुराग पांडेय(विक्की),सुमित तिवारी,करुणाकर तिवारी,कविराज लवकुश तिवारी,विशाल पांडेय,अजय मिश्रा,हरिओम पति तिवारी,श्रीराम शुक्ला,सत्यम पांडेय,आनंद शुक्ला,प्रभाकर दुबे,सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report