Friday, August 29, 2025

साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्य मनीषियों तथा पत्रकार बंधुओ का सम्मान मुख्य अतिथि सुप्रसिध्द गजलकार महेंद्र

विषय :- सम्मान समारोह  एवं काव्य गोष्ठी सम्पन्न

 

संस्थान बरेका के तटवधान मे काशी काव्य संगम के सहयोग से साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र  मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्य मनीषियों तथा पत्रकार बंधुओ का सम्मान मुख्य अतिथि  सुप्रसिध्द गजलकार महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार, कार्यक्रम अध्यक्ष गीतों के राजकुमार सूर्य प्रकाश मिश्रा व विशिष्ठ अतिथियों श्री गिरजेश तिवारी और श्रीमती विभा तिवारी जी , श्री वेदप्रकाश पांडे जी के कर कमलों द्वारा किया गया | सम्मानित होने वाले साहित्य मनीषियों एवं पत्रकार बंधुओं का विवरण निम्न है | —

इबरत मछलीशहर – मिर्जा गालिब स्मृति सम्मान

आशुतोष पाल    – काशी काव्य क्रांति सम्मान

अमृत प्रकाश सर – काशी काव्य क्रांति सम्मान

सुनील कटियार –  प्रोफेसर अर्जुन तिवारी स्मृति सम्मान

प्रेमन कुमार मौर्य – प्रोफेसर अर्जुन तिवारी स्मृति सम्मान

श्रावण भारदाव्ज – प्रोफेसर अर्जुन तिवारी स्मृति सम्मान

कार्यक्रम के प्रारंभ मे मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत किया गया  तत्पश्चात सरस्वती वंदना श्रीमती करुणा सिंह के द्वारा  प्रस्तुत किया  गया |

इसी अवसर पर आज विश्व मधुमेह दिवस होने पर संस्थान बरेका एवं निरोग ग्राम संस्था के सौजन्य से डॉ नीरज खन्ना वरिष्ठ चिकित्सक ने सभी लोगो को मधुमेह से होने वाले परेशानियों तथा उससे बचाव के उपाय बताया

 

इस  अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा की ऐसे साहित्य मनीषी व पत्रकार साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले जब अपनी लेखनी से समाज के दर्द को ही सामने नहीं लाते हैं , वो समाज को एक दिशा देने का भी प्रयास करते हैं | ऐसे लोगों के वजह से ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होता है  तथा लोगों मे देश भक्ति की जज्बा जागृत होता है |

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले मनीषियों के साथ साथ निम्न कवि / कवियित्रियों ने अपने क्व्य पाठ से सबको आनंदित किया :- सर्वश्री आलोक सिंह बेताब, अखलाक भारतीय, श्रीमती करुणा सिंह, डॉ नसीमा निशा, विकाश पांडे विदीप्त,  ओम प्रकाश चंचल,  राज बनारसी, अमीषा तिवारी, क़ाज़ी इमरान  सर्वेश मिर्जापुरी, प्रतिभा श्री, अमृत प्रकाश, आशुतोष पाल सौहरत  जौनपुरी, सिद्ध नाथ शर्मा, श्रीमती झरना मुखर्जी, डॉ छोटे लाल सिंह प्रवक्ता, नाथ सोनंचाली, सिंधु सुता, श्रीष्टि सिंह, डॉ नीरज खन्ना, प्रेमन कुमार मौर्य, सुनील करियार, सव्य आकाश, शिव प्रकाश साहित्य (संचालक) इत्यादि |

कार्यक्रम के प्रारंभ मे ही अतिथियों का स्वागत अखलाक भारतीय ने अंत मे धन्यवाद ज्ञापन काशी काव्य सगम की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती नसीमा निशा ने किया | पूरे कार्यक्रम का संचालन सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह ने किया |

विषय :- सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी सम्पन्न

संस्थान बरेका के तटवधान मे काशी काव्य संगम के सहयोग से साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्य मनीषियों तथा पत्रकार बंधुओ का सम्मान मुख्य अतिथि सुप्रसिध्द गजलकार महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार, कार्यक्रम अध्यक्ष गीतों के राजकुमार सूर्य प्रकाश मिश्रा व विशिष्ठ अतिथियों श्री गिरजेश तिवारी और श्रीमती विभा तिवारी जी , श्री वेदप्रकाश पांडे जी के कर कमलों द्वारा किया गया | सम्मानित होने वाले साहित्य मनीषियों एवं पत्रकार बंधुओं का विवरण निम्न है | —
इबरत मछलीशहर – मिर्जा गालिब स्मृति सम्मान
आशुतोष पाल – काशी काव्य क्रांति सम्मान
अमृत प्रकाश सर – काशी काव्य क्रांति सम्मान
सुनील कटियार – प्रोफेसर अर्जुन तिवारी स्मृति सम्मान
प्रेमन कुमार मौर्य – प्रोफेसर अर्जुन तिवारी स्मृति सम्मान
श्रावण भारदाव्ज – प्रोफेसर अर्जुन तिवारी स्मृति सम्मान
कार्यक्रम के प्रारंभ मे मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना श्रीमती करुणा सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया |
इसी अवसर पर आज विश्व मधुमेह दिवस होने पर संस्थान बरेका एवं निरोग ग्राम संस्था के सौजन्य से डॉ नीरज खन्ना वरिष्ठ चिकित्सक ने सभी लोगो को मधुमेह से होने वाले परेशानियों तथा उससे बचाव के उपाय बताया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा की ऐसे साहित्य मनीषी व पत्रकार साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले जब अपनी लेखनी से समाज के दर्द को ही सामने नहीं लाते हैं , वो समाज को एक दिशा देने का भी प्रयास करते हैं | ऐसे लोगों के वजह से ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होता है तथा लोगों मे देश भक्ति की जज्बा जागृत होता है |
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले मनीषियों के साथ साथ निम्न कवि / कवियित्रियों ने अपने क्व्य पाठ से सबको आनंदित किया :- सर्वश्री आलोक सिंह बेताब, अखलाक भारतीय, श्रीमती करुणा सिंह, डॉ नसीमा निशा, विकाश पांडे विदीप्त, ओम प्रकाश चंचल, राज बनारसी, अमीषा तिवारी, क़ाज़ी इमरान सर्वेश मिर्जापुरी, प्रतिभा श्री, अमृत प्रकाश, आशुतोष पाल सौहरत जौनपुरी, सिद्ध नाथ शर्मा, श्रीमती झरना मुखर्जी, डॉ छोटे लाल सिंह प्रवक्ता, नाथ सोनंचाली, सिंधु सुता, श्रीष्टि सिंह, डॉ नीरज खन्ना, प्रेमन कुमार मौर्य, सुनील करियार, सव्य आकाश, शिव प्रकाश साहित्य (संचालक) इत्यादि |
कार्यक्रम के प्रारंभ मे ही अतिथियों का स्वागत अखलाक भारतीय ने अंत मे धन्यवाद ज्ञापन काशी काव्य सगम की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती नसीमा निशा ने किया | पूरे कार्यक्रम का संचालन सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह ने किया |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir