Friday, August 29, 2025

गुरुनानक जयंती के मंगल अवसर पर डोंगिया बांध के पास लगा मेला।

गुरुनानक जयंती के मंगल अवसर पर डोंगिया बांध के पास लगा मेला।

(मधुपुर सोनभद्र/अजय कुमार की रिपोर्ट)

जनपद सोनभद्र व मीरजापुर के सरहदों के बीच पहाड़ों व जंगलों की वादियों में स्थित गरई नदी पर बना डोंगिया बांध के पास 19 नवंबर 2021 को गुरूनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगा। आपको बताते चलें कि आज के दिन यहां वर्षों से मेला लगता चला आ रहा है। एक तरफ जहां गरई नदी पर बना डोंगिया जलाशय का मनोरम दृश्य लोगों को आकर्षित करता है वहीं पहाड़ों और जंगलों की गोंद में लगने वाला मेला लोगों को आकर्षित करता है। वहीं इस मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी की पूरी टीम सक्रीय रहती है। एक तरफ लोग मेले का लुत्फ उठाते हैं तो दूसरे तरफ प्रकृति के मनोरम दृश्य का।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir