अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 21.11.2021 , दिन रविवार को कादीपुर वाराणसी में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट चितईपुर की तरफ से गरीब, निर्बल,जरूरतमंद ,बच्चों को
कॉपी,किताब,पेन,पेंसिल ,कटर ,रबड़, स्केल, पेंसिल बॉक्स, ड्रेस पैंट शर्ट ,टी शर्ट ,स्वेटर, वितरित किया गया
जिसमें संस्था के डायरेक्टर डॉ उमा नाथ, संस्था के (संस्थापक) अध्यक्ष श्री राजीव गौतम,संस्था के वाइस चेयरमैन श्री राम नरेश “नरेश”, संस्था के उपाध्यक्ष डॉ पंचदेव, संस्था के संगठन सचिव श्री रणजीत सिंह
विशेष सचिव श्री राजा, प्रभारी श्री संतोष पटेल, सचिव विधि प्रकोष्ठ श्री साईं आशीष एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी श्री दीनदयाल सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक यादव , नवनीत श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे
UP 18 NEWS से राजीव गौतम की रिपोर्ट