आज नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर 2022 के चुनाव को देखते हुए 22 बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया। जिसमें प्रीति यादव,अंतिमा पाल,हेना.सहमा बानो,अंजली यादव,प्रीति प्रजापति,महिमा गौतम,मधु गुप्ता, परी यादव,रीना यादव,रिन्से यादव,अग्रीमा यादव,रोली यादव,खुशी कहार,चांदनी,सरिता बिंद ,उपान्जली,पुजा यादव,आराध्या यादव,करिश्मा मौर्य,काजल यादव,सोनी प्रजापति।इसी उपलक्ष्य में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव ने युवाओं को नेट और फुटबॉल भी वितरण किया। इसके पहले भी कई बार बच्चों को फ़ुटबाल,बैटमिटन, आदि खेल संबंधित सामान वितरण किये।
उन्होंने कहा कि खेल खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ-साथ शरीर स्वास्थ रहता है शारीरिक और मानसिक विकास होने से युवाओं की अच्छी सोच एवं अच्छा पहल होता है जिससे समाज के हित के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करने की प्रेरणा लेता है। हम सब देश और प्रदेश की खुसहाली के लिए संकल्प लिए है की 2022 में समाजवादी की सरकार बनाया जाय।