Friday, August 29, 2025

थाना प्रभारी ,चितईपुर ,वाराणसी श्री रिजवान मिर्जा बेग का हुआ नागरिक अभिनंदन

थाना प्रभारी ,चितईपुर ,वाराणसी श्री रिजवान मिर्जा बेग का हुआ नागरिक अभिनंदन
*******************************
अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समाज सेवा , जन सेवा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों द्वारा एक सादे समारोह में आज पुलिस झंडा दिवस पर मृदुभाषी , ऊर्जावान, व्यक्तित्व के धनी एवं प्रशासनिक अनुभवी थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी के श्री रिजवान मिर्जा बेग जी को स्मृति चिन्ह और धार्मिक पुस्तक के साथ पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर थाने के सभी पुलिस कर्मी ,स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा संस्था के पदाधिकारी गण जिसमें श्री राजीव गौतम, श्री राम नरेश “नरेश” , रणजीत सिंह पटेल, श्री राम लखन प्रसाद, श्री ओमप्रकाश सिंह यादव, श्री चंद्रशेखर पटेल, श्री संतोष पटेल, श्री दीपक यादव, श्री सुजीत पटेल, श्री राजा, श्री सुभाष पटेल उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी श्री रिजवान मिर्जा बेग साहब ने कहा क्षेत्र की समस्यों को गंभीरता से सुनना और जनता के विश्वास के अनुरूप समय से निराकरण करना इस थाने की प्रथम वरीयता तो होगी ही साथ- साथ दबंगई ,अतिक्रमण और अवैथ दारू भट्ठियों पर पुलिस टीम की विशेष नजर रहेगी। न्याय सबको बराबर मिले इसका भरोसा थाना प्रभारी महोदय ने सभी को दिया।
कार्य क्रम का संचालन इंजीनियर राम नरेश “नरेश” तथा समापन संबोधन एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir