Friday, August 29, 2025

*चौकी डाला पुलिस द्वारा ग्राम डेराहवा कोटा के पहाड़ी इलाके से वध हेतु इकठ्ठा किये गये कुल 37 राशि गोवंश बरामद कर ग्रामीणों को किया गया सुपुर्द *

*चौकी डाला पुलिस द्वारा ग्राम डेराहवा कोटा के पहाड़ी इलाके से वध हेतु इकठ्ठा किये गये कुल 37 राशि गोवंश बरामद कर ग्रामीणों को किया गया सुपुर्द *

सोनभद्र,

पुलिस अधीक्षक, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.11.2021 को समय रात्रि लगभग 23.15 बजे मुखबिर खास की सूचना पर चौकी डाला, थाना चोपन पुलिस द्वारा क्षेत्र के डेराहवा कोटा के जंगलों से वध हेतु ले जाने के लिये इकठ्ठा किये गये कुल 37 राशि गोवंश बरामद किया गया । गोवंश को तस्करी के लिये ले जा रहे पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले जिनके सम्बंध में जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु.अ.सं. 311/2021 धारा-3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । बरामद समस्त 37 राशि गोवंश को ग्राम डेरहवा कोटा के ग्रामीणों में वितरित कर दिया गया ।

*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से

उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर, चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन,

* हे0का0 शाहंशाह, थाना चोपना

हे0का0 आलोक कुमार पाण्डेय, थाना चोपन,

का0 अनूप दुबे,

का0 रविकान्त रहे!

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir