Friday, August 29, 2025

1080000 ऑपरेशन का निशुल्क मोतियाबिंद शिविर पड़ाव रोड कमाण्ड हाउस रामनगर मे हुआ शुरू

1080000 ऑपरेशन का निशुल्क मोतियाबिंद शिविर पड़ाव रोड कमाण्ड हाउस रामनगर मे हुआ शुरू ।।

श्री रणछोड़ दास जी महाराज चैरिटेबल आई हॉस्पिटल राजकोट गुजरात द्वारा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रामनगर स्टेट कटेसर सतगुरु नगर में संस्था ने लिया एक लाख 8 हजार निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का फेको विधि द्वारा बिना टांके के कराया जाएगा इलाज इस सेवा का शुभारंभ 4 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान मनसुख मडपिया जी के कर कमलों द्वारा होगा इस शिविर में पूरे उत्तर भारत के लोगों को लाभ होगा या एक वृहद आयोजन है जिसमें 100000 से अधिक लोगों को नेत्र की ज्योति प्रदान की जाएगी रहने खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा निशुल्क कराई जाएगी एवं घर जाते समय उन्हें मिष्ठान एवं राशन भी उपलब्ध कराया जाएगा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से यह शिविर काशी में आयोजित किया जा रहा है फेको विधि से किए जा रहे ऑपरेशन ! ये विश्व रिकॉर्ड है, कार्यक्रम के उद्घाटन में श्री मनसुखभाई मंडपिया केंद्रीय स्वास्थ्य 0मंत्री एवं श्रीमान सुनील भाई ओझा जी उत्तर प्रदेश प्रभारी भारतीय जनता पार्टी सहित अनेक गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे पूरे कार्यक्रम के लिए दिव्यांग बंधुओं डॉ उत्तम ओझा को समन्वयक नियुक्त किया गया है शिविर स्थल पर पंजीयन प्रारंभ है पत्रकार वार्ता में सहसंयोजक प्रफुल्ला देवी भी उपस्थित रही ।।

UP 18 NEWS से रविन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir