Friday, August 29, 2025

सकलडीहा जवाब चाहता है

सकलडीहा_जवाब_चाहता_है

 

विधानसभा का चुनाव सामने है । आपने-हमने सकलडीहा की जनता ने धारा के विपरीत जाकर समाजवादी पार्टी का विधायक बनाया है । विधायक जी के प्रचंड छत्रछाया में पंचायत चुनाव 2021 तक चहनिया, सकलडीहा के ब्लाक प्रमुख, ज़िला पंचायत सदस्य लगभग सभी उनके विचारधारा के रहे । जो चाहे, जैसे चाहे जनता ने उनका साथ दिया । चहनिया क्षेत्र पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के बाद भी पुनः उनपर भरोसा जताया । सकलडीहा विधानसभा की जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को सिरे से नकारकर विधानसभा, लोकसभा चुनाव में उनकी विचारधारा को ही समर्थन किया ।

 

फ़िर भी

 

१- चहनिया में बजबजाती नालीयाँ क्यों ?

२- सकलडीहा में उड़ती धूल क्यों ?

३- सड़कों की हालत ख़स्ता क्यों ?

४- शिक्षा के क्षेत्र में पिछडापन क्यों ?

५- स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछडापन क्यों ?

 

भाई हमने भरोसा विधायक जी पर किया तो सवाल दूसरे से क्यों करें ? क्षेत्र पंचायत, ज़िला पंचायत , विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि सब तो है आपके पास फ़िर चहनिया की नाली क्यों नहीं बना पाए आप ?

 

सरकार नहीं है का फ़र्ज़ी बहाना करने वाले लोग

आप तो 2002 से 2007 एवं 2012 से 2017

मे सरकार में थे तब क्या किए आप ?

 

जिन लोंग़ो ने 35 साल से आप पर विश्वास किया है

उनके बच्चों के भविष्य के साथ कब तक खेलेंगे ?

 

आपकी गाड़ी का विकास इसी सरकार में हुआ ।

आपके विद्यालय का विकास इसी सरकार में हुआ ।

आपकी कोठियाँ का विकास इसी सरकार में हुआ ।

तो क्षेत्र का विकास क्यों नहीं हुआ और कब होगा ?

 

यदि सबके बाद विधायक जी नहीं कर पा रहें हैं तो सोचो और विचार करो सरकार नहीं विधायक बदलने की ज़रूरत है क्योंकि सारा दोष परिवार के मुखिया का नहीं होता कभी-कभी बेटे भी परिवार का नाम ख़राब करते हैं ।

 

ज़ोर-ज़ोर से सवाल करो नहीं तो यह 35 साल से जमे लोग कभी जवाब नहीं दिए और आगे भी नहीं देंगे ।

#सकलडीहा_जवाब_चाहता_है •••

विधानसभा का चुनाव सामने है । आपने-हमने सकलडीहा की जनता ने धारा के विपरीत जाकर समाजवादी पार्टी का विधायक बनाया है । विधायक जी के प्रचंड छत्रछाया में पंचायत चुनाव 2021 तक चहनिया, सकलडीहा के ब्लाक प्रमुख, ज़िला पंचायत सदस्य लगभग सभी उनके विचारधारा के रहे । जो चाहे, जैसे चाहे जनता ने उनका साथ दिया । चहनिया क्षेत्र पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के बाद भी पुनः उनपर भरोसा जताया । सकलडीहा विधानसभा की जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को सिरे से नकारकर विधानसभा, लोकसभा चुनाव में उनकी विचारधारा को ही समर्थन किया ।

फ़िर भी

१- चहनिया में बजबजाती नालीयाँ क्यों ?
२- सकलडीहा में उड़ती धूल क्यों ?
३- सड़कों की हालत ख़स्ता क्यों ?
४- शिक्षा के क्षेत्र में पिछडापन क्यों ?
५- स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछडापन क्यों ?

भाई हमने भरोसा विधायक जी पर किया तो सवाल दूसरे से क्यों करें ? क्षेत्र पंचायत, ज़िला पंचायत , विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि सब तो है आपके पास फ़िर चहनिया की नाली क्यों नहीं बना पाए आप ?

सरकार नहीं है का फ़र्ज़ी बहाना करने वाले लोग
आप तो 2002 से 2007 एवं 2012 से 2017
मे सरकार में थे तब क्या किए आप ?

जिन लोंग़ो ने 35 साल से आप पर विश्वास किया है
उनके बच्चों के भविष्य के साथ कब तक खेलेंगे ?

आपकी गाड़ी का विकास इसी सरकार में हुआ ।
आपके विद्यालय का विकास इसी सरकार में हुआ ।
आपकी कोठियाँ का विकास इसी सरकार में हुआ ।
तो क्षेत्र का विकास क्यों नहीं हुआ और कब होगा ?

यदि सबके बाद विधायक जी नहीं कर पा रहें हैं तो सोचो और विचार करो सरकार नहीं विधायक बदलने की ज़रूरत है क्योंकि सारा दोष परिवार के मुखिया का नहीं होता कभी-कभी बेटे भी परिवार का नाम ख़राब करते हैं ।

ज़ोर-ज़ोर से सवाल करो नहीं तो यह 35 साल से जमे लोग कभी जवाब नहीं दिए और आगे भी नहीं देंगे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir