मनबढ़ आयेदिन ग्रामीणों के साथ पारपीट करने वाले युवक
के विरुद्ध नगसर हाल्ट थाने में
एफ.आई.आर.
गाजीपुर : जिला अंतर्गत नगर हाल्ट थाना क्षेत्र के ग्राम असाव निवासी प्रख्यात कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के भतीजे देवानंद तिवारी उर्फ गोलू को मनबढ़ युवक वेद प्रकाश यादव उर्फ बल्लू यादव उसी ग्राम के निवासी द्वारा किराए के विवाद पर बेरहमी पूर्वक चाभी के गुच्छे, ईद की टुकड़ी लात घुस्से से पिटाई कर लुहलुहान कर दिया। ग्रामीणों की पहुंचने पर फरार हो गया। स्थानीय थाने की पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराकर धारा 323 ,506 के अंतर्गत मुकदमा कायम कर विवेचना के लिए सब इंस्पेक्टर संजय सरोज को थानाध्यक्ष ने अधिकृत किया।
उक्त मनबढ़ युवक आए दिन ग्रामीणों से मारपीट गाली-गलौज करता रहता है। पीड़ित डर से कोई भी गुहार नहीं लगाते हैं।
पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने जेष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से मांग किया है कि ऐसे बनबढ़ दबंग युवक को
तत्काल गिरफ्तारी करके मेडिकल
के आधार पर अन्य धाराओं को
बढ़ाकर कठोर कार्रवाई किया जाय।