Friday, August 29, 2025

रोहनिया राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे स्थित हनुमान मंदिर के बगल में मंगलवार को सुबह लगभग 5 बजे लोहरदगा झारखंड से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार में इनोवा कार हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर

हाईवे पर खड़ी ट्रक में घुसी इनोवा कार, एक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

रोहनिया- राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे स्थित हनुमान मंदिर के बगल में मंगलवार को सुबह लगभग 5 बजे लोहरदगा झारखंड से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार में इनोवा कार हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर होने से इनोवा सवार सिरसोइ, मजरे जमुरावा, समरसपुर, रायबरेली निवासी 30 वर्षीय शशिकांत मौर्य नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पीछे बैठी पत्नी उर्मिला मौर्य 26 वर्षीय व बेटा आर्यन उर्फ मयंक 7 वर्ष तथा बेटी माही 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। एक्सीडेंट के दौरान मौके से इनोवा चालक फरार हो गया।
घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष ने अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ तथा ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त इनोवा कार में फंसे घायल लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उक्त सभी घायलो को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भर्ती कराया। तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
घटना की सूचना पाकर राजातालाब थाने पर पहुंचे परिजनों के साथ मृतक शशिकांत मौर्या के छोटे भाई शिवाकांत मौर्य ने बताया कि शशिकांत मौर्या लोहरदगा झारखंड में राइस मिल में नौकरी करते थे। ये किराए का इनोवा गाड़ी लेकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने गांव सिरसोइ, मजरे जमुरावा,समरसपुर, रायबरेली के लिये जा रहे थे।

आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir