मड़ौली चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा जी की हुई विदाई_
थाना प्रभारी श्री राजीव कुमार सिंह और थाने के पुलिसकर्मियों ने शुभकानाओं के साथ कि विदाई_*
VaranA$! : मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा जी का विदाई समारोह दिन में एक बजे थाने में हुआ, पुलिसकर्मी उपस्थित हुए ।
विदाई में सभी पुलिसकर्मियों ने राजकुमार जी को माला पहनाकर उनके गले मिले।
मंडुआडीह थाना प्रभारी श्री राजीव सिंह ने उनकी विदाई के साथ ही आगे होने वाली नई तैनाती पर शुभकामाएं भी दी।
थाने के अन्य पुलिसकर्मियों में मुंसी/दीवान व थाने के सिपाहियों ने राजकुमार जी की तारीफ करते हुए उन्हें काफी मिलनसार व्यक्ति बताया गया ।।👇👇
आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट