Friday, August 29, 2025

पुरानी रंजिश में चटकी लाठियां , पिता और दो पुत्र घायल

पुरानी रंजिश में चटकी लाठियां , पिता और दो पुत्र घायल

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के नेवढि़या गांव में शुक्रवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर व धारदार हथियार से हमलाकर पिता व उसके दो बेटों को घायल कर दिया।

गांव निवासी राम मूरत गौतम व पड़ोसी पन्नालाल गौतम के बीच भूमि विवाद चल रहा है। करीब सात बजे पन्नालाल घर के सामने काम कर रहे थे। आरोप है कि उसी समय पन्नालाल, उनकी पत्नी गीता, पुत्र सूरज व पुत्री किरन ने लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर व धारदार हथियार हथियार से हमलाकर राम मूरत गौतम व उनके बेटों राधेश्याम व घनश्याम को घायल कर दिया। राम मूरत को सिर में गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir