Friday, August 29, 2025

ट्रेन से कटने पर शिक्षामित्र की हुई मौत , सिर का नहीं चला पता गट्ठर में बांधी गयी लाश

ट्रेन से कटने पर शिक्षामित्र की हुई मौत

सिर का नहीं चला पता गट्ठर में बांधी गयी लाश

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

सुबह पांच बजे दिये गये सुचना पर नहीं पहुंची पुलिस

क्षेत्राधिकारी केराकत को सुचना देने पर साढ़े नौ बजे पहुंची है पुलिस

मुफ्तीगंज गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हनुआडीह गांव के पास जौनपुर औड़िहार रेल मार्ग पर गुरुवार की भोर में शिक्षा मित्र ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह कट गयी जिससे उसके सर का पता नहीं चला लाश के टुकड़े को इक्ट्ठा कर चद्दर के गट्ठर में बांधा गया
थाना क्षेत्र के हनुआडीह गांव निवासी कल्पनाथ चौहान की पत्नी विभा देवी 32 वर्ष भोर में शौच के लिए गयी थी शौच से लौटते समय जौनपुर औड़िहार रेल मार्ग पार कर रही थी उसी समय औड़िहार के तरफ से जौनपुर जा रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे बुरी तरह कई टुकड़ों में कट गयी परिवार वालों ने उसके शव को इक्ट्ठा कर के चद्दर की गट्ठर में बांधा गया पुलिस को सुबह भोर में सी ओ जी नम्बर पर काल किया गया उठा नहीं तो क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी को सुचना देने पर तब जाकर साढ़े नौ पुलिस पहुंची है लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए विभा देवी प्राथमिक विद्यालय रसुल पुर ओझैनिया में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थी |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir