समाजवादी मुखिया के निर्देशानुसार सपा के हर सिपाही के घर पर लगाया जा रहा समाजवादी झण्डा,
सोनभद्र, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का झंडा गांव गांव एवं घर घर पर फहराने के लिए सदर ब्लाक अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में रावर्ट्सगंज विधानसभा के अरौली बूथ में सभी सपा के सिपाही के घर पर सपा का झंडा लगाया गया।, एवं बूथ के तमाम घरों पर समाजवादी पार्टी का झंडा बाधा गया और इस कार्यक्रम के तहत सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के एक एक सिपाही के घर घर जाकर समाजवादी पार्टी का झंडा बांधने का काम करेगा और समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताने का काम करेगा l श्री पटेल ने कहा कि इस भाजपा सरकार में किसान मजदूर नौजवान आदिवासी व्यापारी अल्पसंख्यक एवं आम जनमानस पूरी तरह से परेशान है l इस मौके पर सचिन पटेल, दीपक यादव ,रामबिलास गुप्ता, सन्तोष पटेल,विनोद यादव, देवा खान,मनोज कन्नौजिया, आदित्य पटेल, मोनू, राकेश,सुधानी,इंद्रावती देवी के साथ कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लिए l
Up18news se chandramohan Shukla ki report