Friday, August 29, 2025

रेलवे जंक्शन परिसर में नगरपालिका द्वारा यात्रियों के लिए बना रैन बसेरा बना शोपीस

रेलवे जंक्शन परिसर में नगरपालिका द्वारा यात्रियों के लिए बना रैन बसेरा बना शोपीस

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

जौनपुर – रेलवे जंक्शन परिसर में यात्रियों के ठहराने के लिए नगरपालिका द्वारा बनाया गया रैन बसेरा बना है शोपीस, रैन बसेरा पर ताला लगने के कारण दूर दराज के यात्रियों को इस सर्दियों के मौसम में होती हैं परेशानी, जिसके कारण सर्दियों के मौसम में यात्रियों को लग सकती हैं ठंड, रैन बसेरा नगरपालिका द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे परिसर में बनाया गया है रैन बसेरा जो इस सर्दी के मौसम में महज शो पीस बना हुआ हैं जिस पर लटकता मिला ताला, वही क्षेत्रीय सभासद संतोष कुमार मौर्या से फोन द्वारा जानकारी में सभासद ने बताया कि रैन बसेरा चौबीस घंटे खुला रहता है जिसमे चार पाली में कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं,

वही दूसरी तरफ आशीष द्वारा जब नगरपालिका अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा से जानकारी लिया गया तो अधिशासी अभियंता ने बताया कि अमूमन रैन बसेरा रात के लिए होता है जिसमे बेसहारा लोग ठहरते हैं वही उन्होनें यह बात भी कही की रैन बसेरा में चौबीसों घंटे खुलने के लिए कर्मी को लगाया गया है यदि रैन बसेरा में ताला लगा है तो अभी कुछ देर में खुल जाएगा, सवाल यह उठता है कि जब रैन बसेरा में चौबीस घंटे खुला रखने के लिए कर्मियों को तैनात किया गया है तो जिस समय रैन बसेरा में ताला जड़ा रहता है उस समय वह रैन बसेरा कर्मी क्या करते हैं और तनख्वाह किस काम के लिए उन्हें दिया जाता है यह एक बड़ा सवाल?

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir