Friday, August 29, 2025

डीएवी स्कूल बेस्ट स्कूल एवार्ड से सम्मानित

डीएवी स्कूल बेस्ट स्कूल एवार्ड से सम्मानित

बीजपुर । एनटीपीसी रिंहदनगर के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवव्रत पाल ने डीएवी स्कूल को “फाइव- एस” के तहत बेस्ट स्कूल एवार्ड का ट्राफी प्राचार्य श्री राजकुमार को प्रदान कर प्रशासनिक भवन के संकल्प हाल में सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री ए के चट्टोपाध्याय ,महाप्रबंधक , श्री ए के पपनेजा, महाप्रबंधक, श्री एस कृष्णा महाप्रबंधक, श्रीमती रेणु सक्सेना सीएमओ, श्री हरेराम सिंह,श्री आर के सिंह , श्री कौशलेश दूबे जी के साथ अनेक विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि लगातार दूसरी बार डीएवी स्कूल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। एन टी पी सी के बिजनेस एक्सलेंस विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष बेस्ट स्कूल एवार्ड की घोषणा फाइव-एस के मानदंडों के आधार पर किया जाता है। डीएवी स्कूल परिवार हर्ष और उल्लास का अहसास करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति कृत संकल्प है। प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है। लगातार दूसरी बार बेस्ट स्कूल एवार्ड मिलना डीएवी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir