*प्रकाशनार्थ*
आज दिनांक 17 मार्च 2021 को दीनदयाल नगर की विधायक श्रीमती साधना सिंह के द्वारा पं दीनदयाल उपा. नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर पालिका परिषद *पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में 55लाख 33 हजार* की लागत से 4 प्रमुख मार्गों जिसका
1- वार्ड न.12 चंधासी में 20.88 लाख
2- वार्ड नं 12 चंधासी में 11.93 लाख
3- वार्ड नं 22 पटेल नगर में 6.98 लाख
4- वार्ड नं 14 परशुरामपुर में 15.54 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा विधायक श्रीमती साधना सिंह के प्रस्ताव पर कार्य पूरा किया गया।
इस अवसर पर विधायक साधना सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि निरंतर विकास ही हमारा लक्ष्य है जहाँ भी रास्ते और पुल-पुलिया के कारण आवागमन की कठिनाई उत्पन्न हुई वहीं विकास की गति धीमी पड़ी है।
लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्वनाथ चौहान, राघवेंद्र सिंह, आलोक वरुण, चंद्रकांत तिवारी, भरत चौहान ,कुंदन सिंह, राहुल जायसवाल, राहुल वर्मा, विशाल तिवारी, ऋषि चौहान, जेपी गुप्ता, अजित मौर्य, दीपक साहनी, वंश नारायण चौहान, सुनील पासवान, अजय गुप्ता, कैलाश मौर्य, रोशन कुमार, रंजीत चौहान, सूरज पटेल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।