Friday, August 29, 2025

थाना राजातालाब पुलिस द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त बब्लू राजभर गिरफ्तार

थाना राजातालाब पुलिस द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त बब्लू राजभर गिरफ्तार

दिनांक 24-12-2021 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा देखभालक्षेत्र के दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र जगरदेवपुर के पास से एक व्यक्ति बबलू राजभर पुत्र हिरालाल उर्फ भगन्तु राजभर निवासी खासखैरा थाना कछवा जिला मिर्जापुर उम्र करीब 36 वर्ष को पकड़कर चेक किया गया तो उसके पास अवैध देशी शराब कुल 10 ली0 बरामद हुआ । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0स0 078-2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
बबलू राजभर पुत्र हिरालाल उर्फ भगन्तु राजभर निवासी खासखैरा थाना कछवा जिला मिर्जापुर उम्र 36 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*-
अवैध देशी शराब कुल 10 लीटर मय पिपिया (गैलन)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. उ0नि0 उमेश कुमार राय चौकी प्रभारी मातलदेई, का0 शशिपाल सिंह, हे0का0 दयानन्द यादव थाना राजातलाब जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir