Friday, August 29, 2025

नव सृजन संकल्प गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन जन कल्याण के लिए दी गई आहुतियां :

नव सृजन संकल्प गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन जन कल्याण के लिए दी गई आहुतियां :

ओबरा(सोनभद्र)।अखिल विश्व गायत्री परिवार ओबरा के तत्वावधान में दिनांक 25 से 28 दिसंबर 2021 तक ओबरा के राम मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले चार दिवसीय नव सृजन संकल्प गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन देव आवाहन व पूजन के उपरांत शांतिकुंज से पधारी टोली के सदस्यों ने गीत संगीत के साथ यज्ञीय कर्मकांड कराया और वातावरण संशोधन एवं जन कल्याण के लिए आहुतियाँ समर्पित कराया। देव मंच पर मुख्य यजमान श्री प्रकाश गिरि ने सपत्नीक सर्वतोभद्र पूजन किया एवं देवमंच पर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्राणमति देवी,रमेश सिंह यादव,मीरा सिंह,लीलावती सिंह,इं विजय कुमार तिवारी,आभा श्रीवास्तव और इं संदीप रजत ने विद्वत टोली के सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के कारण यज्ञ कई पालियों में कराया गया।गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी मनमोहन शुक्ल ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर 2021 तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से गायत्री महायज्ञ के साथ विविध संस्कार भी निःशुल्क कराए जाएंगे तथा सायंकाल 5 बजे से डॉ ऊषा शर्मा जी का संगीतमय प्रवचन होगा।इस अवसर पर उमाशंकर सिंह,विनय द्विवेदी,निशा शुक्ला,सीमा शाहू, दिनेश पाठक,देवकांति,उत्कर्ष,प्रखर शुक्ल,दीपक कुमार राय,वंदना,जयनारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir