Friday, August 29, 2025

हम लड़ेगे -हम जीतेंगे हम सत्य को सत्य कंहेगे न डरेंगे न कभी रुकेंगे _प्रवीर यादवेंदु

हम लड़ेगे -हम जीतेंगे हम सत्य को सत्य कंहेगे न डरेंगे न कभी रुकेंगे _प्रवीर यादवेंदु

चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर “धूल मुक्त चंधासी” सत्याग्रह आंदोलन जनगण मन अधिनायक राष्ट्र गीत के प्रथम प्रस्तुति 27 दिसम्बर 1911 के स्मृति संकल्प से जोड़ कर आयोजित किया गया पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन “पिता”संस्था जो इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही उनका मानना हैं कि जैसे जनगण मन राष्ट्रगीत बन आज हमारे प्राणों में बस गया हैं वैसे ही हमारे नगर को प्रदूषित करती धूल धुँआ की पहिचान वाली गुलांमी से मुक्त हो एक न एक दिन हमारा नगर मुग़लसराय भी स्वच्छ और सुंदर पहिचान से पहिचाना जायेगा । चन्द्र भूषण मिश्र “कौशिक”की लिखी आंदोलन गीत *”हम नियर बनारस ,काशी हैं हम धूल भरी चन्धासी हैं* के आंदोलन गीत के गायक महेश नारायण सिंह मधुर ने इस अवसर पर इस गीत को गाते हुए कहा कि मुझे यह विश्वास हैं कि यह चन्धासी को धूल भरी पीड़ा से मुक्ति यहा के जनमानस के आन्दोलानों से ही होगा क्यों की यहा के राजनैतिक इच्छा शक्ति में नगर की स्वच्छता का न तो इच्छा दिखती हैं नहीं कोई सकारात्मक बदलाव की कोशिश ही दिखती हैं ।
नगर के लोगों को आगे आने के आहवान के साथ प्रवीण कुमार यदुवंशी ने नारा दिया की हम लड़ेगे -हम जीतेंगे हम सत्य को सत्य कंहेगे न डरेंगे न कभी रुकेंगे ।

इस अवसर पर पिता संस्था से जुड़े मुगलसराय व वाराणसी साथी कुछ राजनैतिक प्रबुद्ध अपने राजनैतिक पहिचान से अलग इस सामाजिक आंदोलन में आगे बढ़ हिंस्सा लिए इसमें पूर्व विधायक छब्बू पटेल , चेतना मंच के संस्थापक डॉ विनय वर्मा , स्वाभिमान विचार मंच के पूर्व राजनैतिक प्रत्यासी ,काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पर्यावरण के शोध छात्र , वकील संतोष पाठक ,स्वेता सिद्धिदात्री व जनभागीदारी के रूप राहुल पाठक ,पूर्व शिक्षक व विचारक श्री मोहन राय जी ,चौरसिया समाज से प्रकाश चन्द चौरसिया,,उपभोगता अधिकार से संजय श्रीवास्तव पूर्वांचल राज्य ज मोर्चा इंद्रजीत तिवारी “निर्भीक” साथ पिता संस्था से गुंजन जुनेजा,अमित महलका,तेज प्रकाश मालिक,मुन्ना दादा ,राजेश गुप्ता , महेश नारायण,शमीम भाई,आदि ने किया।

इस आन्दोलन का नेर्तित्व संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) व साथियों ने किया । इसमें आंदोलन गीत के साथ दो घण्टे धूल भरी चन्धासी के डिवाइडर पर बैठ संस्था ने यहा के शासन ,प्रशासन का ध्यानाकर्षण कर हठ सत्याग्रह का उदघोष किया ।

UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir