Friday, August 29, 2025

कृष्णा ट्रामा एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर ( कृष्णा हार्ट केयर) के डॉक्टर *डॉ रॉबिन सिंह* (हड्डी रोग विशेषज्ञ ) ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है|

कृष्णा ट्रामा एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर ( कृष्णा हार्ट केयर) के डॉक्टर
*डॉ रॉबिन सिंह* (हड्डी रोग विशेषज्ञ ) ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है|

ब्यूरो-


नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

आप सबको जानकारी के लिए बता दें कि
70 वर्ष की
महिला *शहरू निशा* जिनका वजन 120kg जिनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी, और दिल की बिमारी (इंजेक्शन फ्रैक्शन 30%) के साथ , हाइपरटेंशन, थायराइड की मरीज भी थी|
उपरोक्त सभी गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने की वजह से कोई डॉक्टर रिस्क लेना नहीं चाह रहा था|

बाहर के डॉक्टरों से उन्होंने परामर्श लिया.डॉक्टरों ने सलाह दी कि कूल्हे का प्रत्यारोपण करना होगा
जिसमें सफलता के बहुत ही कम चांस होंगे (20%) और इसमें करीब लाखों का का खर्चा आएगाl

इतना महंगा इलाज शहरू निशा वह उनके परिजन के लिए नामुमकिन था.
और बाकी जगहों से इनकार होने के बाद परिजन काफी निराशाजनक हो गए थे|
इसके बाद उनके परिजनों ने जनपद जौनपुर के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल
_कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल_
में ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया.
लेकिन यहां इनका इलाज सफल रहा वह बहुत ही कम खर्चे में हुआ|

इनके कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण *डॉ .रॉबिन सिंह* (हड्डी रोग विशेषज्ञ ) एवं
कार्डियोलॉजिस्ट *डॉ. एच डी सिंह* की उपस्थिति में सफलतापूर्वक किया गया|
अगले ही दिन मरीज को वाकर की सहायता से चला दिया गया
जो कि परिजनों के लिए बहुत आश्चर्यजनक था|

इस जानकारी के द्वारा लोगो को हम जागरूक करना चाहते हैं ,
की आधुनिक युग में घुटने एवं कूल्हे का प्रत्यारोपण हर संभव मुमकिन है|

जो लोग गलत अफवाह मिथ्या फैला रहे हैं कि ,
घुटने एवं कूल्हे का प्रत्यारोपण सफल नहीं है उनके लिए यह जानकारी विशेष मायने रखती है||
आप उदाहरण के रूप में शहरू निशा जी को ले सकते हैं जिनका इलाज 100% प्रतिशत सफल रहा है|

अगर कूल्हे का प्रत्यारोपण करवाने से भयभीत हो रहे है ,तो अफवाहों से बचें व जागरूक रहें
बिना किसी संदेह के घुटने एवं कूल्हे का आधुनिक प्रत्यारोपण बहुत ही कम खर्च में व सफलतापूर्वक करवा सकते है|

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir