वि.स. चुनाव के मद्देनजर सपा नें सौपी नई जिम्मेदारी – अर्शद राईन
वाराणसी
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की अनुमति से एंव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से अर्शद राईन निवासी रामनगर वाराणसी को समाजवादी पार्टी छात्र सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया प्रदेश की छात्र-छात्राओं में अपना वर्चस्व बनाए रखने वाले अर्शद राईन के प्रदेश सचिव स.छा.स. बनाये जाने पर छात्रसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल दिग्गज नेतओं व कार्यकरताओं एंव पदाधिकारियों नें नई जिम्मेदारी मिलने की दी बधाई
वाराणसी से मोहम्मद अतीक खान
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट