बनारस के घाटों पर बीयर और सिगरेट पीते हुए दिखी दो लड़कियां
2021 जैसे ही बिता नए साल में प्रवेश करते ही लोगों के जेहन में यह रहता है कि हम बहुत जश्न के साथ नए साल का स्वागत करेंगे आज वाराणसी के अस्सी घाट पर जिस तरह से 2 लड़कियां बियर के नशे में धुत होकर खुलेआम बियर पी रही थी और सिगरेट भी पी रही थी यह बनारस की संस्कृति के खिलाफ है। बनारस एक सांस्कृतिक और धार्मिक शहर माना जाता है लेकिन आज जो घाटों पर देखने के लिए मिला वह कहीं ना कहीं धार्मिक शहर वाराणसी को तार तार करता नजर आया सार्वजनिक जगह पर खुलेआम दो लड़कियां बीयर और सिगरेट पीते हुए नजर आयी जबकि यह बात सबको पता है कि घाटों पर नशा करना और स्मोकिंग करना प्रतिबंधित है ,प्रशासन की नजर पड़ते ही फोटो खींचने की बात आई तो दोनों अपना मुंह छुपाने की कोशिश करने लगी एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के लिए लगातार यहां का पर्यटन में बढ़ावा के लिए कार्य कर रहे हैं और नई नई परियोजनाओं को वाराणसी को देते हैं इसी क्रम में उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था जिससे कि बनारस का पर्यटन बहुत ज्यादा बढ़ा लेकिन प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अगर पर्यटन इस रुप से आगे बढ़ेगा तो आने वाली पीढ़ियों को किस तरीके से हम जवाब देंगे सोशल मीडिया पर यह फोटो बहुत तेज वायरल हो रहा है।
काली शंकर उपाध्याय की स्पेशल रिपोर्ट