Friday, August 29, 2025

जलवा टैलेंटेड कोहिनूर शो 2021 मिडिया कवरेज एवम न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेशन कार्यक्रम


जलवा टैलेंटेड कोहिनूर शो 2021
मिडिया कवरेज एवम न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेशन कार्यक्रम

वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी द्वारा संचालित जलवा टैलेंटेड कोहिनूर शो के सभी विनर प्रतिभागियों का मीडिया कवरेज करा कर सभी उम्र के प्रतिभागी की प्रतिभा को पहचान दिलाने के लिए वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनी जायसवाल जी के सफल प्रयास के लिए मीडिया बंधु द्वारा सभी का मीडिया कवरेज कराया गया और सभी को सक्सेसफुल पार्टी दे कर उनके उत्साह को बढ़ाया गया साथ ही सभी युवाओं और प्रतिभागियों को मागानाटो ऐप्स( डाउनलोड कर )के द्वारा ओ टी जी प्लेटफार्म भी दिया जायेगा ताकि सभी प्रतिभागी कला के क्षेत्र मै अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे और देश विदेश मैं अपना और काशी का नाम उज्ज्वल कर सकेंगे
इस कार्यक्रम मैं सभी प्रतिभागी को शुभकामना दी गई और कई लोगो का सम्मान भी किया गया सम्मान के क्षेत्र मै अमित अग्रवाल नारायणदास सर्राफ ज्वेलर्स ,विक्रम भारद्वाज बिल्डर्स , अंजु श्रीवास्तव जी समाज सेविका मोहित जायसवाल श्रेयश श्रीवास्तव कोरियोग्राफर को भी सम्मानित किया गया साथ ही इस कार्यक्रम मैं ओसम क्लब की सभी मेंबर्स
नीलू ,अंजु, रूबी अनीता आरती स्वाति ,गरिमा ,विनीता वंदना अनुपमा, सौरभ ,आदि शामिल रहे

इस मीडिया कवरेज मैं सोनी जायसवाल जी ने सभी कला क्षेत्र के विनर ,रनरअप, टाइटल अवार्ड विनर प्रतिभागियों का नाम बताया गया

जलवा टैलेंटेड कोहिनूर शो 2021
सिंगिंग प्रतियोगिता विनर

मिसेज अर्चना त्रिपाठी 1st विनर
मिस अनन्या राय 1st विनर
मिस्टर प्रियांशु Ist विनर

इंस्ट्रूमेंट प्रतियोगिता

विवेक आनंद 1st विनर तबला वादक
अविनाश मिश्रा 2nd विनर तबला वादक

जलवा टैलेंटेड कोहिनूर डांसिंग प्रतियोगिता

मिस्टर मनोज कनोजिया 1st विनर
मिस गरिमा शर्मा 1st विनर

जुनियर कैटेगरी

आदया केशरी 1st विनर
नंदिनी ठाकर विनर
अर्श वर्मा 1st विनर

जितने भी पार्टिसिपेट
मॉडलिंग के टॉप 11 मैं गए थे वे नाम दे

जलवा टैलेंटेड कोहिनूर

मिस
रानी गुप्ता 1st विनर
सृष्टि सिंह 1st रनरअप
श्रेया अग्रवाल 2 रनरअप

टाइटल अवार्ड विनर

आकांक्षा तिवारी मिस डायनामिक
डॉली राज मिस बेस्ट फिगर
आयुषी सिंह मिस आइकॉन
मान्या जायसवाल मिस स्टाइलिस्ट
श्रद्धा जायसवाल मिस बेस्ट पर्सनेलिटी
दीक्षा सिंह मिस फोटोजेनिक फेस
वंशिका चंदेल मिस ग्लैमर्स
शिवांगी सिंह मिस बेस्ट वॉक

मिसेज जलवा टैलेंटेड कोहिनूर

गंगा जायसवाल 1st विनर
नेहा सिंह 1st रनर अप
खुशी मिश्रा 2 रनरअप

ब्वॉयज मिस्टर जलवा टैलेंटेड कोहिनूर
हिमांशु यादव 1st विनर
आशीष सिंह मिस्टर ग्लैमर्स रनरअप
सत्यम जायसवाल मिस्टर आइकॉन रनरअप
मानव कपूर :- मिस्टर फोटोजनिक फेस
राज सेठ.. मिस्टर बेस्ट वॉक

जलवा टैलेंटेड कोहिनूर किड्स विनर

वेदांत अग्रवाल
समृद्धि जायसवाल
अंश शुक्ला
आयुष शुक्ला

जलवा टैलेंटेड कोहिनूर शो सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग प्रतियोगिता के विनर वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी अध्यक्ष सोनी जायसवाल जी के द्वारा कोहिनूर चुने गए

एवम सोनी जायसवाल जी ने जलवा टैलेंटेड कोहिनूर शो की सफलता के लिए पियूष वर्मा ओम विलास ,अनूप सर्राफ पोकर मेनिया ,साकिब भारत , अहमद सुभान फिटनेस , डीजे सागर सारे गामा पा , रोशन श्रीवास्तव एक्टर और मॉडल, मार्गनाटो ऐप्स से dr वैभव (डायरेक्टर) , विशाल कृष्णा मिश्रा , गौरव सौरव मिश्रा , मासूम अली सिंगर ,सुनीता सोनी , अंजु श्रीवास्तव ,नीलू रूपानी ,गरिमा पांडे ,दिशांत बदलानी ओम विलास, और श्रीमति अंजु श्रीवास्तव समाज सेविका का बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है
साथ ही अपने एंकर सरिता बरनवाल और फैशन डिजाइनर नवाज सिद्दीकी ,हिमांशी , रिस पांडे , शुभम , और मेक अप आर्टिस्ट दिलकुश सिंह डीके मेकअप स्टूडियो,और फोटोग्राफर सत्यम जायसवाल ,राहुल सोनी और कोरियो ग्राफर श्रेयश श्रीवास्तव ,टीम मेंबर्स मोहित जायसवाल, सनी सिंह समाज सेवी, सौरभ अग्रवाल अनुपमा जयसवाल सेक्रेटरी वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी का बहुत बहुत बधाई देते हुए आभार प्रकट करती है

और संदेश देती है की एकता मैं हमेशा बल होता है और हर सफलता के पीछे टीम और सहयोग का होना जरूरी है तभी सभी अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकते है उन्होंने कहा हम सभी मिलकर भारत का विकास और काशी की पहचान कला संस्कृति को बढ़ावा देकर सभी टैलेंटेड कोहिनूर। प्रतिभागी को आगे बढ़ा कर उनके सपने साकार करने मैं उनकी सोसायटी वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन हमेशा आगे रहेगी और पूरी कोशिश कर सभी प्रतिभागियों को पहचान दिला कर उनको आगे बढ़ने में सदेव मदद करेगी
धन्यवाद
सोनी जायसवाल समाज सेविका अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी

कार्यक्रम स्थान
दिनांक 5 जनवरी
समय 3 बजे
पोकर मेनिया फैमिली रेस्टोरेंट नियर शाहकुंभरी कॉम्प्लेक्स भेलूपुरा वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir