Friday, August 29, 2025

रोटरी गंगा द्वारा एवं अलाव जलवाए गए एवं कंबल का वितरण

प्रकाशनार्थ
रोटरी गंगा द्वारा एवं अलाव जलवाए गए एवं कंबल का वितरण
रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा वाराणसी में भीषण शीतलहरी एवं ठंड को देखते हुए प्रातः से ही कंबल का वितरण रुद्रा ग्रुप के सहयोग से अत्यंत ही जरूरतमंदों को दशासुमेध घाट, कैंट स्टेशन, मलिन बस्ती, कैंटोनमेंट आदि क्षेत्रों में देर रात तक किया गया। कंबल वितरण में जिनके शरीर पर अत्यंत ही कम कपड़े थे, उन्हें खोज खोज कर कंबल दिए गए, रात्रि में कैंट स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में क्लब के द्वारा अलाव जलवाए गए। रोटेरियन दीपक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष ने बताया कंबल वितरण एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाने का यह क्रम लगातार क्लब के द्वारा चलता रहेगा, और जहां भी जरूरतमंद होगें प्रदान किया जाएगा। कंबल वितरण में अरविंद जैन, अध्यक्ष, पीयूष साह, सचिव, धर्मेंद्र गोयल, निर्वाचित अध्यक्ष सुजीत केसरी, आलोक शाह, गजेंद्र अग्रवाल, मनीष चौधरी विवेक केसरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
दीपक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir