Friday, August 29, 2025

सोनभद्र को भद्र बनाने के लिए वचनबद्ध है टीम50- सुनील त्रिपाठी

सोनभद्र को भद्र बनाने के लिए वचनबद्ध है टीम50- सुनील त्रिपाठी

स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधियों के चुनाव टीम50 की प्राथमिकता-

सोनभद्र

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर महुआंव पाण्डेय में टीम50 की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता टीम50 के संरक्षक राम अनुज धर द्विवेदी ने किया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे राम अनुज धर द्विवेदी ने संगठन के विस्तारीकरण को लेकर टीम को उचित दिशानिर्देश देते हुए कहा कि टीम50 आने वाले समय मे सोनभद्र के स्थानीय मुद्दों पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी एवं जनहित के समस्याओं पर अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगी और स्थानीय मुद्दों शिक्षा चिकित्सा एवं रोजगार जैसे विभिन्न मुद्दों पर कार्य करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी।
वही टीम50 संस्थापक सदस्य एवम नेतृत्व कर्ता सुनील त्रिपाठी ने विचार रखते हुए कहा कि टीम50 सोनभद्र की आवाज बनकर सोनभद्र को उसके नाम की गरिमा को बचाने के काम करेगी और सोनभद्र को भद्र बनाने की दिशा में उचित प्रयाश करेगी जिससे सोनभद्र की मूलभूत समस्याओं शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए भविष्य में काम करेगी।वही टीम50 के लोकेश उपाध्याय व अनुराग पांडेय (विक्की) ने आने वाले 2022 के विधान सभा चुनावों में साफ व स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधियों का चयन कर ऐसे जनप्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास करेगी जिनका उद्देश्य धनोपार्जन न होकर समाज का उत्थान और जनपद के विकास हो। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किया और संगठन को प्रभावी बनाने की दिशा में उचित कदम उठाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में नीतीश कुमार चतुर्वेदी,अनुराग पांडेय(विक्की),लोकेश उपाध्याय,दीपक पंडित,अनुराग पांडेय(बंटी),सुनील त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir